Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
मोबाइल IPV6

मोबाइल IPV6

हेट्रोजीनियस एक्सेस नेटवर्क पर मोबिलिटी मेनेजमेंट के लिए मोबाइल IPv6 टैस्ट बैड 

मोबाइल IPv6 टैस्ट बैड ई.आर.नेट इंडिया और  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलूरु के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट है जिसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य हेट्रोजीनियस एक्सेस नेटवर्क पर नेटवर्क लेयर मोबिलिटी मेनेजमेंट के अध्ययन के लिए मोबाइल IPv6 टैस्ट बैड डिप्लॉय करना है। प्रोजेक्ट की गतिविधियों में स्वतंत्र और हाईब्रिड नेटवर्क सिमुलेशन मॉडल दोनों से संबंधित मोबिलिटी सिनेरियो का डिजाइन और सिमुलेशन, हेट्रोजीनियस एक्सेस नेटवर्क पर पर्फोरमेंस पैरामीटर जैसे हैंडओवर लेटेंसी, विभिन्न सिनारियो में पैकेट लॉस के अध्ययन के लिए IPv6 मोबिलिटी का मूल्यांकन शामिल है। वाईमैक्स, वाईफाई और सेल्यूलर नेटवर्कों वाला एक टैस्ट बैड डिप्लॉय किया जाएगा और मोबिलिटी सिनारियो को रियल टैस्ट बैड पर टैस्ट किया जाएगा। कोर एवं एज दोनों नेटवर्कों में की उपस्थिति में ई.आर.नेट के IPv6/IPv4 ड्यूल स्टेक राउटर, IPv4 और IPv6 नेटवर्क के बीच  इंटरऑपरेबिलिटी प्रदर्शित करने के लिए मोबिलिटी की जांच की जाएगी। 

हेट्रोजीनियस नेटवर्कों के बीच हैंडओवर को ऑप्टिमाइज करने के लिए IEEE 802.21 मानक अपर लेयर्स को लिंक-लेयर इंटेलीजेंस और अन्य संबंधित नेटवर्क इंफोर्मेशन उपलब्ध कराते हैं। इससे हेट्रोजीनियस  IEEE 802  नेटवर्कों  के बीच हैंडओवर ऑप्टिमाइज होता है और IEEE 802  नेटवर्कों तथा सेल्यूलर नेटवर्कों के बीच हैंडओवर की सुविधा होती है। इससे हायर लेयर मोबिलिटी की सपोर्ट के लिए जेनेरिक लिंक लेयर को डिफाइन करने वाली उपयुक्त IEEE 802.21 मीडिया इंडिपेंडेंट हैंडओवर सेवाएं विकसित होंगी। यह प्रोजेक्ट विशिष्ट तीव्र हैंडओवर नीतियों का अधिययन करेगा और अपेक्षित एलॉगरिद्म को क्रियान्वित करेगा। विभिन्न डोमेन जैसे कृषि, स्वास्थ्य देखभाल और ई-लर्निंग से चुनिंदा एप्लीकेशनों के उपयोग द्वारा मोबाइल IPv6 टैस्ट बैड क्षमताओं का प्रदर्शन किया जा सकेगा। 

मोबाइल IPv6 टैस्ट बैड इंफ्रास्ट्रक्चर

मोबाइल IPv6 टैस्ट बैड इंफ्रास्ट्रक्चर