Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
कॉर्पोरेट हाइलाइट्स

कॉर्पोरेट हाइलाइट्स

  • पूरे देश में प्रमुख शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में 5 प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (PoPs)।
  • IPv6 and IPv4 प्रोटोकॉल  को सपोर्ट करने वाले टेरेस्ट्रियल और सेटेलाइट लिंक्स की सीमलैस बैकबोन।
  • मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (MPLS) और प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस को कनेक्ट करने वाली एसटीएम1  रेडी टेरेस्ट्रियल बैकबोन।
  • बेंगलुरु में सेटेलाइट हब के साथ आर.एफ. स्पेक्ट्रम के सी-बैंड में 3 ट्रांसपोन्डर्स (3x36MHz) के बीमिंग स्पेस सेगमेंट।
  • 175 मेगा बाइट प्रति सेकेंड आईपीएलसी लिंक के माध्यम से पैन-यूरोपियन एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क (GEANT) के साथ कनेक्टिड नेटवर्क। 
  • .in रजिस्ट्री – edu.in, res.in और ac.in के अंतर्गत एजुकेशन एंड रिसर्च डोमेन के लिए विशेष डोमेन रजिस्ट्रार।
  • विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, कृषि, उच्च शिक्षा, स्कूल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में संस्थानों की सेवा।
  • अशक्त बच्चों में कंप्यूटर का ज्ञान बढ़ाने के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करना। 
  • इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) के कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) के इन्फोर्मेशन हब और ई-लिंकेज स्थापित करना।
  • 6वें एवं 7वें फ्रेमवर्क प्रोग्राम (FP6 and FP7) की फंडिंग करने वाली यूरोपियन यूनियन में भागीदारी जिसमें विश्व स्तर पर विश्वसनीय और सशक्त ई-इन्फ्रास्ट्रक्चर और यूरोपियन तथा इंडियन ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीत इंटरकनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करना।
  • मोबाइल IPv6 और 6LoWPAN (IPv6 ओवर लो पॉवर वायरलैस पर्सनल एरिया नेटवर्क) के क्षेत्रों में प्रमुख संस्थानों के सहयोग से अनुसंधान एवं विकास।