Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
हमारे बारे में

हमारे बारे में

ई.आर.नेट इंडिया ए-श्रेणी का एक लाइसेंसी आई.एस.पी. है और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन काम करने वाला एक अलाभकारी संगठन है जिसका सबसे बड़ा टेरेस्ट्रियल और सेटेलाइट नेटवर्क देश के बड़े शहरों में प्रमुख शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों में 5 प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस के साथ फैला है। ई.आर.नेट का फोकस केवल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों की संपूर्ण अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उपयोगकर्ताओं को वेब-हॉस्टिंग, ई-मेल सेवा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, डोमेन रजिस्ट्रेशन, सीयूजी सेवाओं आदि के माध्यम से परामर्शी सेवाएं, परियोजना प्रबंधन, प्रशिक्षण और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करना भी है।    
 
कृषि विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों और इंजीनियरी कॉलेजों तथा संबंधित विश्वविद्यालयों को ई.आर.नेट बैकबोन के माध्यम से जोड़े जाने के लिए विभिन्न संगठनों जैसे इंडियन काउंसिल ऑर एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR), ऑल इंडिया काउंसिल ऑर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वर्ष 2006 से वर्ष 2010 के दौरान ई.आर.नेट और पेन यूरोपियन एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क (GEANT) के बीच हाई स्पीड लिंक के लिए फंड की व्यवस्था करते हुए भारत सरकार द्वारा ई.आर.नेट की एक नोडल नेटवर्क के रूप में पहचान भी स्थापित की गई थी।  ई.आर.नेट-पेन यूरोपियन एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क की कनेक्टिविटी अब वाया एनकेएम ट्रांस यूरेशिया इऩ्फर्मेशन नेटवर्क (TEIN3) के माध्यम से उपलब्ध है।