डोमेन रजिस्ट्रेशन
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने भारत में .IN डोमेन नेम रजिस्ट्री को पुनः स्थापित करने के लिए वर्ष 2005 में एक नई नीति की घोषणा की थी ताकि एक बेहतर इंटरनेट ट्रैफिक रूटिंग इपलब्ध कराई जा सके और लागत में कमी लाई जा सके।
ई.आर.नेट इंडिया को विशेष डोमेन रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि शैक्षणिक और अनुसंधान डोमेन वर्ष 2005 .in रजिस्ट्री के अंतर्गत रजिस्ट्री करा सकें। यह ac.in, edu.in और res.in जोन में द्वितीय और तृतीय स्तर पर डोमेन की रजिस्ट्री करता है।
ac.in :: शैक्षणिक
edu.in :: शैक्षणिक
res.in :: भारतीय अनसंधान संस्थान