Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
प्रशिक्षण

प्रशिक्षण

ई.आर.नेट इंडिया की गतिविधियां हाई-एंड एवं नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्कों लोकल एरिया नेटवर्क/वाइड एरिया नेटवर्क, कैम्पस नेटवर्क, आईसीटी और वॉयस/वीडियो कॉन्फ्रेंस सिस्टम के क्षेत्र में विभिन्न प्रकृति वाली विकसित तकनीकों द्वारा दर्शाई जाती हैं। प्रौद्योगिकी में बहुत तेजी से विकास हो रहा है और नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ अद्यतन रहने के मद्देनज़र ई.आर.नेट इंडिया अपने स्वयं के संसाधनों अथवा बाहरी एजेंसियों के माध्यम से प्रशिक्षण गतिविधियों का आयोजन करता है।

ई.आर.नेट इंडिया ने अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है जिनमें इसके यूजीसी, आईसीआरए, डिफेंस, केवीके आदि के विभिन्न डोमेन से संबंधित यूज़र कम्यूनिटी की विशिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकी है।

प्रशिक्षण