Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
सेवाएँ

सेवाएँ

आदेशों के अनुपालन में ई.आर.नेट चार प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, जैसे यह भारत के समस्त शैक्षणिक और अनुसंधान वर्गों को एक्सेस सर्विसेज, एप्लीकेशन सर्विसेज, हॉस्टिंग सर्विसेज और ऑपरेशंस सपोर्ट सर्विसेज उपलब्ध कराता है।

ई.आर.नेट विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों के माध्यम से अपने नेटवर्क एक्सेस करने की सुविधा देता है। ई-मेल हॉस्टिंग, डोमेन रजिस्ट्रेशन, एमपीएलएस वीपीएन सहित एप्लीकेशन सर्विसेज के साथ ही यह आधुनिकतम डेटा सेंटरों वाली वेब सरिव्सेज भी उपलब्ध कराता है।

अन्य सर्विसेज में कैम्पस वाइड नेटवर्किंग और आई.टी. कंसल्टेंसी भी शामिल हैं।

सेवाएँ