Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
उच्चतर शिक्षा

उच्चतर शिक्षा

कंप्यूटर नेटवर्क को शिक्षा एवं अनुसंधान के वातावरण से जोड़ने के लिए ई.आर.नेट इंडिया देश के शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करता है। इसने अनेक अनुसंधान संस्थानों के लिए कंटेंट का निर्माण किया है और एक्सेस की व्यवस्था की है। यूजीसी-इंफोनेट, यूजीसी का एक कार्यक्रम है जिसे ई.आर.नेट पर डाला गया है और यह पूरे देश में 160 विश्वविद्यालयों के लिए इंटरनेट तथा इंट्रानेट एक्सेस की व्यवस्था करता है। एआईसीटीई के साथ समझौता ज्ञापन के तहत ई.आर.नेट ने एआईसीटीई के मान्यताप्राप्त कॉलेजों और क्षेत्रीय केन्द्रों के लिए कनेक्टिविटी की व्यवस्था की है। 4 संस्थानों में टेरेस्ट्रियल और वीसेट कनेक्टिविटी स्थापित की गई है। ई.आर.नेट इंडिया द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय, जे.एन.यू., इलाहाबाद विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय में कैम्पस लोकल एरिया नेटवर्क स्थापित किया गया है।