कृषि
ई.आर.नेट ने देश के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) के अधीनस्थ 200 कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिए इन्फोर्मेशन हब और ई-लिंक स्थापित किए हैं। किसान स्थानीय मौसम, बाजार मूल्यों से संबंधित प्रौद्योगिकी और सरकारी योजनाओं के विवरणों पर जानकारी के अलावा नेट-मीटिंग, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन कंसल्टेंसी एक्सेस कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट एक्सेस करने पर ई-न्यूज लैटर्स और बुलेटिनों के माध्यम से उस क्षेत्र की महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। ई.आर.नेट इंडिया ने ई.आर.नेट से जुड़े 274 इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) संस्थानों के लिए एक केन्द्रीकृत डेटा सेंटर स्थापित करने की शुरुआत भी कर दी है।