Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
केन्द्रीय विद्यालयों की ई-लिंकेज

केन्द्रीय विद्यालयों की ई-लिंकेज

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और ई.आर.नेट इंडिया के बीच हुए एक समझौता ज्ञापन के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधीन दूरस्थ विद्यालयों को केवीएस-नेट कनेक्टिविटी दिए जाने, उन्हें ई.आर.नेट इंडिया सर्विसेज, विशेषज्ञता और नेटवर्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के उपयोग से इंटरनेट एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए सहमति हुई है।   इंटरनेट और संबंधित एप्लीकेशंस की जानकारी और उनके उपयोग के बारे में अध्यापकों को प्रशिक्षण देना समझोते का ही हिस्सा है। ई.आर.नेट इंडिया कनेक्टिविटी से केंद्रीय विद्यालयों को एक म़ॉडल और प्रगतिशील संस्थान के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी जिससे वे भारत में स्कूली शिक्षा प्रणाली का नेतृत्व कर सकेंगे और इस दिशा में राष्ट्र के लक्ष्यों की प्राप्त में मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। इससे नेटवर्क के माध्यम से अनुभवों को साझा करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी से विद्यालयों में कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही विद्यार्थी और शिक्षक दोनों कंप्यूटर को अध्ययन और अध्यापन के माध्यम के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। ई.आर.नेट इंडिया केंद्रीय विद्यालय संगठन के साथ-साथ विद्यालयों को उनके दिन-प्रतिदिन के शैक्षणिक और प्रशासनिक कामकाज में आई.टी. के उपयोग के साथ ही विद्यार्थियों के आचरण, स्टाफ के कार्यनिष्पादन का मूल्यांकन, परीक्षा आदि के कार्यों में भी मदद करेगा और अंततः पेपरलैस ऑफिस होने को बढ़ावा मिलेगा।