कैम्पस नेटवर्क
नेशनल यूनिवर्सिटीज ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंसिज, कोलकाता में कैम्पस नेटवर्क
नेशनल यूनिवर्सिटीज ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंसिज (NUJS), कोलकाता के साथ हुए एक समझौता ज्ञापन के अंतर्गत ई.आर.नेट इंडिया ने एक फाइबर ऑप्टिक आधारित गिगाबिट कैम्पस नेटवर्क के आर्किटेक्चर का डिजाइन किया है, जो एकेडेमिक, एडमिन और फाइनेंस विंगों को आपस में कनेक्ट करता है। इस नेटवर्क को 10 गिगाबिट इथरनेट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले फाइबर ऑप्टिक केबल के माध्यम से होस्टल तथा गेस्ट हाउस तक पहुंचाया जा सकता है। भवन के भीतर, यूटीपी कैट6 कॉपर केबल 750 यूजर नॉड्स को कनेक्ट करेगी। यह नेटवर्क कोर/जोनल/एक्सेस डेटा स्विचों के उपयोग से डिप्लॉय किया जाएगा जिससे सेंट्रल लोकेशन पर इंटरनेट, ई-मेलिंग एवं एंटी-वायरस सर्विसेज हॉस्ट करने वाले सर्वरों को एक्सेस किया जा सकेगा। यह नेटवर्क वाई-फाई इनेबल होगा जिससे लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता बिना वायर नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे। फायरवॉल और एंटी-वायरस के प्रावधान से नेटवर्क किसी प्रकार के वायरस, ट्रोजन और बाहरी व्यक्तियों द्वारा अनधिकृत एक्सेस से सुरक्षित रहेगा। ई.आर.नेट इंडिया ने इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाए हैं।