Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

ई.आर.नेट इंडिया ने विभिन्न संस्थानों में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देने के लिए प्रोजेक्ट शुरु किए हैं। इन प्रोजेक्ट में, ई.आर.नेट इंडिया प्रत्येक दूरस्थ स्थान पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपकरणों के लिए व्यवस्था करता है, ये उपकरण हैं कोडेक (एचडी/एसडी) कैमरा, माइक्रोफोन, डिस्पले स्क्रीन (एससीडी/प्लाज्मा) । कोडेक में श्रमता है कि वह आईपी के साथ साथ आईएसडीएन पर भी कनेक्ट हो सकता है तथा साथ ही विडियो सेशन के दौरान कंप्यूटर / लैपटॉप प्रेजेन्टेशन के लिए भी जोड़ा जा सकता है। जब कभी आवश्यक हो, मल्टीप्वाइंट  कंट्रोल यूनिट का प्रावधान किया जाता है ताकि मस्टीपल साइट्स पर मल्टीप्वाइंट विडियो कॉन्फ्रेंस सेशन आयोजित के जा सकें। ई.आर.नेट इंडिया निम्नलिखित विडियो कॉन्फ्रेंस प्रेजेक्ट क्रियान्वित कर रहा है :

  • उत्तर प्रदेश सरकार के लिए राज्य की राजधानी, उत्तर प्रदेश की 18 डिविजनों एवं 1 जिले में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा  के साथ एमसीयू एवं विडियो वॉल के साथ क्ल 21 साइट्स।
  • भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान विभाग में एमसीयू के साथ 10 स्थानों पर हाई डिफिनिशन वाली विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा।
  • महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी में एमसीयू के साथ 11 स्थानों पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा।
  • भूमि विज्ञान मंत्रालय (MoES) के 8 स्थानों पर टेली-प्रेजेंस आधारित हाई डिफिनिशन वाली विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा।

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का एक विशिष्ट ले-आउट

परियोजना नक्शा