Ministry of Electronics & Information Technology
Government of India
Emblem of india
सीआईसी-वीवी

सीआईसी-वीवी

संघ शासित क्षेत्रों अंडमान एवं निकोबार तथा लक्षद्वीप द्वीप समूहों में स्थित सरकारी विद्यालयों में चल रहे कम्यूनिटी इंफॉर्मेशन सेंटर्स-विद्यावाहिनी दोहरे उद्देश्यों के लिए काम कर रहे हैं, पहला विद्यालयों में आईटीसी आधारित शिक्षा एवं प्रसिक्षण तथा साथ ही साथ इन क्षेत्रों के लोगों को सिटिजन सेंटरिक सर्विसेज प्रदान करना इनका उद्देश्य है। ये केंद्र विद्यालयों के लिए इंटरनेट एप्लीकेशंस, विभिन्न विषयों जैसे कला, अर्थशास्त्र, बायोग्राफिक्स, इतिहास, भाषाएं, गणित, मनोविज्ञान आदि पर पर ई-कंटेंट की असीमित वेब एक्सेस की व्यवस्था करते हैं। वी-सेट लिंक से डिस्टेंट एजुकेशन की व्यवस्था की जाती है। यह प्रोजेक्ट विभिन्न सर्विसेज जैसे ई-मेल, विभिन्न सामाजिक-आर्थिक डेटाबेस, ई-न्यूजपेपर्स, ई-प्रोक्योरमेंट, शिकायत निवारण और मौसम संबंधी जानकारी की सुविधा प्रदान करता है।